Big Breaking : दिल्ली गाजीपुर में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, गोली खाकर गिरा गैंगस्टर


रिपोर्ट : अजीत कुमार पाण्डेय

नई दिल्ली: आज मंगलवार 22 जुलाई 2025 को सुबह दिल्ली के गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस और एक कुख्यात बदमाश खेमचंद के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 10 से ज्यादा गंभीर वारदातों में शामिल बदमाश को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, उसके पकड़े जाने से राजधानी में अपराधों पर लगाम लगने की उम्मीद है।

गाजीपुर का शांत इलाका मंगलवार 22 जुलाई 2025 की सुबह अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि 10 से अधिक सनसनीखेज वारदातों को अंजाम देने वाला एक वांछित अपराधी गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया। जैसे ही बदमाश को पुलिस की भनक लगी, उसने फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश के पैर में गोली लगी

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ ही देर चली मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह बदमाश लूट, डकैती और हत्या के प्रयास जैसे कई गंभीर मामलों में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी से दिल्ली में सक्रिय कई आपराधिक गिरोहों पर भी शिकंजा कस सकता है।

ये भी पढ़ें जरूर...

https://ajitanandbooster.blogspot.com/2025/07/blog-post_21.html

Post a Comment

0 Comments

Featured Post

Maharashtra : मालेगांव बना 'जाट एकता का गढ़': शहीद भगत सिंह को सलाम, भाईचारे का पैगाम