लंदन जेट क्रैश अपडेट : जानिए — कैसे टेकऑफ के वक्त टली बड़ी जानलेवा ट्रेजडी?


नई दिल्ली : लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर एक मेडिकल जेट टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया, जिससे विमान में भीषण आग लग गई। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि यह मंजर दिल दहला देने वाला था। हालांकि, हताहतों को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। समय रहते राहत दल सक्रिय हो गया, जिससे एक बड़ी जानलेवा ट्रेजडी टल गई।

बीते रविवार 13 जुलाई 2025 को लंदन साउथेंड एयरपोर्ट पर एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद भीषण आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया, चूंकि विमान दुर्घटना में हताहतों की आशंका है। जिस तरह से विमान सीधा जमीन पर गिरा, वह दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था, और अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या इस हादसे में कोई बच पाया है।

यहां लिंक पर क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर...

https://youngbharatnews.com/international/london-jet-crash-update-how-deadly-tragedy-was-averted-during-takeoff-9492947

Post a Comment

0 Comments

Featured Post

Maharashtra : मालेगांव बना 'जाट एकता का गढ़': शहीद भगत सिंह को सलाम, भाईचारे का पैगाम